शाहपुर। गांव गढ़ी बहादुरपुर में घर के पास मिले महिला के शव का मामला उलझ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत गला दबाने से दम घुटने के कारण होने की पुष्टि हुई है। मामले में महिला के भाई ने पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चरथावल क्षेत्र के मोहल्ला हलवाइयान निवासी शीबा उर्फ सोनिया ने करीब तीन साल पूर्व धर्मांतरण कर गांव गढ़ी बहादरपुर निवासी सरविंद उर्फ कल्लू से शादी की थी। करीब दो माह से सरविंद उर्फ कल्लू गुजरात में रहकर काम कर रहा था। रविवार सुबह शीबा उर्फ सोनिया का शव घर के पास स्थित नाले से मिला था। सीओ बुढ़ाना विनय गौतम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत गला दबाए जाने से दम घुटने के कारण होने की पुष्टि हुई है, जिससे साफ है कि उसकी हत्या की गई है।
महिला के भाई वसीम ने पति सरविंद उर्फ कल्लू, सास प्रह्लाद देवी, ननदोई गांव बढेड़ी निवासी अनिल और ननद अरुणा के खिलाफ दहेज हत्या की तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। वहीं, पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका चरथावल ले जाकर मुस्लिम रीति-रिवाज से सुपुर्दे-खाक कर दिया गया है। सीओ ने कहा कि फिलहाल तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।