मुजफ्फरनगर, चरथावल। नगर पंचायत बोर्ड बैठक में उपभोक्ताओं पर गृहकर और जलकर में पांच फीसदी की वृद्धि करने का प्रस्ताव मंजूर हुआ। चरथावल देहात सहित पांचों मजरों की आबादी को चरथावल नगर में शामिल कराकर सीमा विस्तार कराने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर सहमति बनी।
शनिवार को नगर पंचायत सभागार में चेयरमैन इस्लामुद्दीन त्यागी की अध्यक्षता में वार्ड सदस्यों की बैठक में अहम मुद्दों पर
विचार विमर्श हुआ। पिछली बोर्ड बैठक की पुष्टि हुई। पांच साल पहले कई करोड़ रुपये की लागत से कान्हा गोशाला तैयार हुई थी। लेकिन पशुओं की क्षमता बढ़ने से नगर सीमा से बाहर देहात क्षेत्र में शिफ्ट कराने पर सहमति बनी। वर्तमान गोशाला में पशुओं की क्षमता 50 की है लेकिन 105 पशु संरक्षित हैं। पशुओं को संकुचित स्थान पर माकूल धूप और हवा नहीं मिल पाती।
चेयरमैन के आदेश पर पुराने वाहनों का पंजीयन विभाग में नियमित पंजीकरण कराने और नगर पंचायत की दुकानों के किराए में 10 फीसदी की वृद्धि का प्रस्ताव पास हुआ। आय बढ़ाने के लिए पिछला बकाया सख्ती से वसूला जाएगा। नगरवासियों से गृहकर और जलकर मूल्य आने वाले दिनों में पांच फीसदी अधिक वसूला जाएगा। अधिशासी अधिकारी नीलम पांडे, गुलफाम कुरैशी, डोली, अंकित गोयल, अनिल कुमार, नय्यूम अली, ताहिरा, आमना, रूबी, खातून, फरहा, सुहैल आदि मौजूद रहे।
चेयरमैन इस्लामुद्दीन त्यागी का बैठक बुलाने का मकसद बहुप्रतीक्षित सीमा विस्तार के प्रस्ताव पर फोकस रहा। उनका कहना है 1860 में नगर पंचायत गठित हुई थी। उसके बाद कोई बदलाव नहीं हुआ। चरथावल देहात एवं पांच मजरों की आबादी करीब 20 हजार है। चरथावल नगर में 19 हजार वोटों के साथ करीब 35 हजार आबादी है। चरथावल कस्बे एवं देहात को मिलाकर सीमा विस्तार से विकास चहुंमुखी विकास होगा। तकनीकी दिक्कत दूर होंगी। तमाम प्रस्ताव डीएम की संस्तुति के बाद शासन को भेजे जाएंगे।