मुजफ्फरनगर। कश्यप आरक्षण आंदोलन को लेकर कश्यप समाज के लोगों ने गांव बड़ौदा में पंचायत का आयोजन किया। पंचायत में ब्लॉक के सभी पदाधिकारियों समेत कश्यप समाज के लोगों ने विचार व्यक्त किए। कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला मुख्यालय पर कश्यप आरक्षण को लेकर आंदोलन की तैयारियां चल रही हैं।

रविवार को गांव बड़ौदा में ब्लॉक के सभी पदाधिकारी और कश्यप समाज के लोग एकत्र हुए। फिशरमैन कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने कहा कि 28 सितंबर को जिला मुख्यालय पर होने वाले आंदोलन में सभी की भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। इस दौरान आनंद, नरेंद्र, मुकेश, सोनू आदि मौजूद रहे।