नई दिल्ली. भारत को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में एक समय टीम इंडिया जीतने की ओर बढ़ रही थी, लेकिन मैच में भारत के लिए तीन प्लेयर्स ने बहुत ही खराब खेल दिखाया. ये खिलाड़ी टीम इंडिया की सबसे बड़ी कमजोरी बन गए. इनकी वजह से भारत का क्लीन स्वीप का सपना अधूरा रह गया. वहीं, रोहित शर्मा के कप्तान बनने के बाद भारत ने पहली हार का स्वाद चखा है.

उमरान मलिक को कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच में मौका दिया, लेकिन वह अपनी गेंदबाजी से प्रभावित नहीं कर सके. विरोधी बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ जमकर रन बनाए. उमरान मलिक ने अपने चार ओवर के कोटे में 56 रन दिए और वह सिर्फ 1 विकेट हासिल कर सके. विकेट लेना तो दूर वह रन बचाने के लिए जूझते हुए नजर आए. स्पीड उमरान मलिक की सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ वह फुस्स पटाखा साबित हुए. उमरान मलिक ने अभी तक सिर्फ तीन टी20 मैच खेले हैं और उनका गेंदबाजी औसत 48 का रहा है.

भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. गेंदबाजी में वह विकेट नहीं ले सके और रन उनसे बने नहीं. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में 4 ओवर में 45 रन दिए. वहीं, जब उनके ऊपर रन बनाने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी थी. तब वह टीम की नाव बीच मंझधार में छोड़कर पवेलियन लौट गए. जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 7 रन बनाए. वह तीसरे टी20 मैच में हार का सबसे बड़ा कारण बने.

विराट कोहली लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. जबकि स्टार बल्लेबाज दीपक हुड्डा आयरलैंड के खिलाफ शतक लगाने के बाद बेंच पर बैठे हुए हैं. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में विराट कोहली अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. उन्होंने सिर्फ 6 गेंदों में 11 रन बनाए. पिछले दो सालों में विराट कोहली सेंचुरी नहीं लगा पाए हैं.