मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर की नौ सीटों के मतदाताओं को लुभाने के लिए प्रचार के आखिरी दिन मीरापुर में चार दिग्गत नेता उतरेंगे। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जयंत सिंह, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी और आसपा के सांसद चंद्रशेखर उतरेंगे।
अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर शो सपा जिलाध्यक्ष जिया चौधरी एडवोकेट ने बताया कि आज सुबह 11 बजे पूर्व सीएम अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर ककरौली में उतरेगा। यहां से वे पार्टी के नेताओं के साथ बातचीत करने के बाद रोड शो में हिस्सा लेंगे, जो करीब 10 गांवों से होकर गुजरेगा।
जयंत सिंह का रोड शो रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह सोमवार सुबह 10 बजे मनफोड़ा गांव से रोड शो की शुरुआत करेंगे। उनका काफिला नूनीखेड़ा, कुतुबपुर, मीरापुर, कासमपुर खोला, गंगदासपुर, बेहड़ा सादात, मोरना और भोपा होते हुए करीब 12 गांवों से गुजरते हुए मीरापुर पहुंचेगा। इस रोड शो को लेकर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जो दिनभर इसकी तैयारियों में जुटे रहे।
चंद्रशेखर और ओवैसी का असरदार प्रचार आसपा जिलाध्यक्ष बबलू चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष और सांसद चंद्रशेखर भी मीरापुर में रोड शो करेंगे। इसके अलावा कुतुबपुर में गुर्जर सम्मेलन और मीरापुर में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। वहीं, एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा ककरौली में होगी, जहां सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का हेलीकॉप्टर भी उतरेगा।