नई दिल्ली. फिक्सड डिपॉजिट को हमेशा एक सुरक्षित निवेश के रूप में देखा गया है. लोग अपनी जीवनभर की पूंजी में एफडी में लगाकर कुछ सालों के लिए छोड़ देते हैं और फिर उस पर मिले एक सुनिश्चित रिटर्न के साथ उसे बाहर निकालते हैं. उन्हें इसमें पैसा डूबने का कोई डर नहीं रहता. हालांकि, एफडी पर कम रिटर्न की समस्या हमेशा बनी रहती है. इसलिए हम आपकी ये दुविधा दूर करेंगे. हम आपको ऐसे 5 बैंकों के बारे में आज बताएंगे जो 7 फीसदी या उससे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं.
केनरा बैंक- यह बैंक वैसे तो 3.25 फीसदी से लेकर 6.50 फीसदी तक ब्याज देता है, लेकिन 666 दिन समयावधि वाली एफडी पर बैंक 7 फीसदी ब्याज दे रहा है.
बैंक ऑफ बड़ौदा- ये सरकारी बैंक अपनी स्पेशल एफडी ‘तिरंगा प्लस एफडी स्कीम पर 7.05 फीसदी का ब्याज दे रहा है. गौरतलब है कि ये वरिष्ठ नागरिकों को इससे अधिक ब्याज मिल सकता है.
पंजाब नेशनल बैंक- ये बैंक भी अपने सामान्य नागरिकों को 666 दिन की एफडी पर 7.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. बैंक ने इस साल की पहली तारीख को ही एफडी रेट्स बढ़ाए थे.
आईसीआईसीआई बैंक- ये बैंक 15 महीने से लेकर 5 साल तक की एफडी पर 7 फीसदी का ब्याज दे रहा है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये अधिक हो सकता है.