तिरुवनंतपुरम. टीम इंडिया कल से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने उतर रही है. 3 मैचों की सीरीजके जरिए भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले डेथ ओवर्स की गेंदबाजी बेहतर करना चाहेगी. इसके अलावा बल्लेबाजों को अभ्यास करने का मौका मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि डेथ ओवर्स में सुधार की जरूरत है. भारतीय टीम को अपने 2 प्रमुख गेंदबाजों हार्दिक पंड्या और भुवनेश्वर कुमार की कमी खलेगी, जिन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम दिया गया है. मोहम्मद शमी अभी तक कोरोना से उबर नहीं सके हैं. पंत और अश्विन को क्या मौका मिलता है, यह भी देखना होगा.

हर्षल पटेल चोट से उबरने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में लौटे, लेकिन वे काफी महंगे रहे. वर्ल्ड कप के लिए स्टैंडबाय के तौर पर चुने गए तेज गेंदबाज दीपक चाहर को पिछली सीरीज में मौका नहीं मिला और अब 3 मैचों मे तेज गेंदबाजों को रोटेट किए जाने पर वे खेल सकते हैं. अर्शदीप सिंह से स्लॉग ओवरों में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी, जो जसप्रीत बुमराह का साथ देंगे. अर्शदीप को ऑस्ट्रेलिया सीरीज से आराम दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 मैचों में सपाट पिच रहने के बाद तीसरे मैच में टर्निंग पिच पर युजवेंद्र चहल ने अच्छी गेंदबाजी की. चहल अपने प्रदर्शन में सुधार करना चाहेंगे. टी20 वर्ल्ड कप से पहले सभी खिलाड़ियों को मौका दिए जाने की बात रोहित शर्मा कर चुके हैं. लिहाजा आर अश्विन को प्लेइंग-11 में मौका मिल सकता है. बल्लेबाजी में केएल राहुल कंगारू टीम के खिलाफ नहीं चल सके थे. ऐसे में वे इसकी भरपाई इस सीरीज से करना चाहेंगे.

विराट कोहली और रोहित शर्मा फॉर्म में हैं. राहुल को भी तेज गति से रन बनाने होंगे. दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ 8 गेंद खेलने को मिली. रोहित कह चुके हैं कि उन्हें क्रीज पर अधिक समय देने की जरूरत है. वर्ल्ड कप टीम में शामिल दीपक हुडा कमर की चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ नहीं खेल सकेंगे. उनकी जगह श्रेयस अय्यर को उतारा जा सकता है.

भारत ने घरेलू द्विपक्षीय सीरीज में दक्षिण अफ्रीका को हराया नहीं है. ऑस्ट्रेलिया में वर्ल्ड कप के ग्रुप राउंड में दोनों टीमों का सामना होगा, लेकिन उसमें हालात अलग होंगे. दोनों टीमें इन 3 मैचों में अपनी कमजोरियों का पता करके उन पर मेहनत कर सकती हैं. दक्षिण अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिनर तबरेज शम्सी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में पिचें अलग होंगी और मैदान बड़े होंगे, लेकिन गेंदबाज को हमेशा अपने प्रदर्शन पर काम करते रहना चाहिए. भारतीय बल्लेबाजों को आजमाने का यह सुनहरा मौका होगा.

दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद.
दक्षिण अफ्रीका: तेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, ब्योर्न फॉर्चून, रीजा हेंडरिक्स, हेनरिच क्लासेन, मार्को जानसेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, लूंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, वेन पर्नेल, एंडिले फेलुकवायो, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिली रोसोयू, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स.