मुजफ्फरनगर। महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंब के लिए चलाये जा रहे मिशन शक्ति-3 अभियान के अन्तर्गत आज शिक्षा विभाग के द्वारा नायिका मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूल-कॉलेजों की छात्राओं ने अपनी शिक्षिकाओं के साथ विभिन्न विभागों और प्रशासनिक कार्यालयों का दौरा किया। यहां पर इन छात्राओं को कुछ देर का अफसर बनने का मौका मिला। किसी छात्रा ने अपर जिलाधिकारी बनकर अपनी प्रशासनिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया तो किसी ने विद्यालय निरीक्षक बनकर विभागीय कामकाज को समझने का प्रयास किया। इसी इवेंट में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल की पौत्री ने बेसिक शिक्षा अधिकारी बनकर कुछ देर के लिए कुर्सी संभाली और बेहतरीन नेतृत्व का प्रदर्शन कर प्रशंसा बटोरी। इन छात्राओं का अफसरों ने कार्यालय में पधानने पर पुष्प भेंट कर स्वागत किया।

शनिवार को जनपद में छात्राओं को सरकारी कामकाज की जानकारी देने और उनको एक नायिका के रूप में अपने लक्ष्य को हासिल करते हुए देश के विकास में योगदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति-3 नायिका मेगा इवेंट कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जनपद के कई स्कूल कॉलेजों की छात्राओं को विभिन्न विभागीय और प्रशासनिक कार्यालयों का भ्रमण कराकर उनके कामकाज की जानकारी दी गई। इस अवसर पर छात्राओं को कुछ देर के लिए अफसर की भूमिका निर्वहन करने का अवसर भी मिला।

महावीर चौक पर स्थित जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर जनपद के कई स्कूलों की छात्राएं मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत अपनी शिक्षिकाओं और प्रोबेशन विभाग के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग की टीम के साथ पहुंची थी। यहां पर डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने इन छात्राओं का पुष्प भेंटकर करते हुए कार्यालय में स्वागत किया। इनमें शामिल छात्राओं को कुछ देर के लिए डीआईओएस की भूमिका निभाने का अवसर भी मिला। इनमें एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज की कक्षा 10वीं की छात्रा केसी नामदेव भी शामिल रही। इसके अलावा अन्य छात्राओं ने भी कुछ देर के लिए डीआईओएस की कुर्सी पर बैठकर एक नायिका की भूमिका निभाने का सुखद अवसर पाया।

इन छात्राओं ने जिला विद्यालय निरीक्षक बनकर अपनी सूझबूझ और प्रतिभा का भी प्रदर्शन किया। इस अवसर पर इन छात्राओं को डीआईओएस गजेंद्र सिंह ने पेन व कापी भेंट कर उनका हौसला बढ़ाते हुए सम्मानित किया। इसके साथ ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का भी भ्रमण इन छात्राओं ने किया। यहां पर एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल की कक्षा 9वीं की छात्रा पीहू अग्रवाल एक दिन की बीएसए बनीं। यहां पर भी छात्राओं का पुष्प देकर स्वागत किया गया। पीहू अग्रवाल ने बीएसए की कुर्सी संभालकर अपनी प्रतिभा को सुन्दर ढंग से प्रदर्शित किया। उन्होंने यहां पर विभागीय कामकाज को समझा और शिकायतों को भी सुना। इसके साथ ही छात्राओं ने कचहरी पहुंचकर प्रशासनिक कार्यालयों का दौरा किया। यहां पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने अपने कार्यालय में इनका स्वागत किया। यहां पर भी कुछ छात्राओं को एडीएम प्रशासन का दायित्व निभाने का अवसर मिला।

डीआईओएस गजेन्द्र सिंह ने बताया कि आज मिशन शक्ति-3 अभियान के अन्तर्गत नायिका मेगा इवेंट का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य छात्राओं का मनोबल बढाकर उनको प्रशासनिक और सरकारी सेवा में लक्ष्य बनाकर आगे आने के लिए प्रेरित करना था। इस दौरान छात्राओं को विभागीय कामकाज के बारे में जानकारी दी गई। छात्राओं को कुछ देर के लिए अफसर की भूमिका निभाने का अवसर मिला और इसमें उन्होंने सुन्दर ढंग से अपनी प्रतिभा को साबित किया। इस दौरान महिला कल्याण अधिकारी शिवांगी बालियान भी अपनी टीम के साथ मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि आज इस कार्यक्रम के अन्तर्गत मेपल्स एकेडमी बुढ़ाना, जैन कन्या इण्टर कॉलेज नई मण्डी, वैदिक पुत्री पाठशाला इण्टर कॉलेज नई मण्डी, आर्य कन्या इण्टर कॉलेज, एसडी इण्टर कॉलेज झांसी की रानी, एमजी वर्ल्ड विजन स्कूल और होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज की छात्राओं को सरकारी कार्यालयों का भ्रमण कराया गया।