नई दिल्ली. हर व्यक्ति सोते हुए और जागती आंखों से ढेरों सपने देखता है. जागती आंखों से देखे गए सपने और उन पर की गई मेहनत उसका भविष्य संवारने में मदद करते हैं. वहीं रात की नींद में देखे गए सपने आने वाले समय में होने वाली घटनाओं का इशारा देते हैं. स्वप्न शास्त्र में रात में देखे गए सपनों के मतलब बताने के साथ-साथ यह भी बताया गया है कि कौनसे सपने कब फल देते हैं या किस समय देखे गए सपनों के सच होने या उनके शुभ-अशुभ फल देने की संभावना ज्यादा होती है.
स्वप्न शास्त्र के मुताबिक ब्रह्म मुहूर्त में देखे गए सपनों के सच होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है. ये सपने अपना शुभ-अशुभ फल जल्दी देते हैं. तड़के सुबह 3 बजे से 5 बजे के बीच का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है. इस समय देखे गए सपने अक्सर सच होते हैं. जानते हैं कि इस समय में देखे गए कौनसे सपने तगड़ा धन लाभ होने का इशारा देते हैं.
सपने में हंसता-मस्ती करता छोटा बच्चा देखना: यदि सपने में किसी छोटे बच्चे को हंसते-खिलखिलाते या मस्ती करते हुए देखें तो यह जमकर मालामाल होने की निशानी होती है. यानी कि कुछ ही समय में आपको खूब सारा पैसा मिलने वाला है.
सपने में अनाज का ढेर देखना: सपने में अनाज का ढेर देखना बहुत शुभ माना गया है. वहीं यदि खुद को अनाज के ढेर पर चढ़ते हुए देखें तो यह तय मान लीजिए कि आप जल्द ही मालामाल होने वाले हैं.
सपने में पानी से भरा घड़ा देखना: यदि आप किसी काम के लिए या यात्रा पर निकल रहे हों और रास्ते में आपको पानी से भरा हुआ पात्र दिखे तो यह बहुत शुभ होता है. इसका मतलब होता है कि आपको अपने काम में जरूर सफलता मिलेगी. इसी तरह पानी से भरे हुए पात्र का सपने में दिखना भी बहुत शुभ माना गया है. यह अपार धन लाभ होने का संकेत है.
सपने में खुद को नदी में नहाते देखना: सपने में यदि आप खुद को नदी में डुबकी लगाते हुए देखें तो यह कहीं से अचानक धन मिलने का संकेत है. आमतौर पर यह सपना फंसा हुआ धन दिलाता है.
सपने में पूर्वजों को देखना: यदि सपने में अपने पूर्वजों को मुस्कुराते हुए या आशीर्वाद देते हुए देखें तो यह बहुत अच्छा होता है. ऐसा सपना भी खूब सारा पैसा, सफलता मिलने का इशारा देता है.
सपने में दांत टूटे हुए देखना: सपने में यदि आप अपने दांत टूटे हुए देखें तो यह भी कहीं से लाभ होने का संकेत है. यदि ऐसा सपना किसी व्यापारी को आए तो उसे बहुत लाभ कराता है.