
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनावों के लिए मतदाता सूची का कार्य अब अपने अंतिम दौर की तरफ बढ रहा है। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के लिए 28 दिसम्बर की तारीख तय की गई है। ऐसे में राजनीतिक दलों ने पंचायत चुनाव की तैयारी शुरु कर दी है। एक बडे राजनीतिक दल ने तो पंचायत चुनाव लडने के इच्छुक प्रत्याशियों के आवेदन की तारीख भी घोषित कर दी है।
केंद्र व प्रदेश सरकार में भाजपा की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने पंचायत चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद अनुप्रिया पटेल ने पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के लिए हर जिले में तीन सदस्यीय कमेटी बनाने के निर्देश दिए हैं। पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने के इच्छुक दावेदारों से एक दिसंबर से आवेदन लिए जाएंगे। सांसद अनुप्रिया पटेल ने शनिवार को माल एवेन्यू स्थित पार्टी के कैंप कार्यालय पर जिलाध्यक्षों के साथ पंचायत चुनाव की तैयारियों पर बैठक की।
अनुप्रिया ने सभी जिलाध्यक्षों को पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज करने के साथ ही गांवों में जन-जन तक पार्टी की नीतियां पहुंचाने का अभियान और तेज करने को कहा। जिलाध्यक्षों से कहा कि पंचायत चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन में पार्टी कार्यकर्ताओं तथा मजबूत व साफ सुथरी छवि के लोगों को प्राथमिकता दें। संगठन को मजबूती देने के लिए सभी जिलाध्यक्षों और विधानसभा अध्यक्षों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की बात कही। बैठक के दौरान प्रत्याशी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 दिसंबर तय की गई। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एमएलसी आशीष पटेल ने झंडा लगाओ अभियान, महापुरुषों के चित्र स्थापित करने तथा संगठन पुस्तिका में शामिल 17 एजेंडों को आगे बढ़ाने के निर्देश जिलाध्यक्षों को दिए। 16 नवंबर को शहीदी दिवस, पूर्व पीएम वीपी सिंह की पुण्यतिथि 27 नवंबर तथा डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि 06 दिसंबर के दिन सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित करने को भी कहा। प्रदेश अध्यक्ष विधायक डा. जमुना प्रसाद सरोज, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष ओपी कटियार, कारागार राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी, विधायक डा. लीना तिवारी, राष्ट्रीय महासचिव अवध नरेश वर्मा तथा अजय प्रताप सिंह, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा पटेल भी इस बैठक में शामिल थे।
धमाकेदार ख़बरें
