नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस ने आईपीएल में सबसे ज्यादा 5 बार ट्रॉफी अपने नाम की है. पिछली बार खराब प्रदर्शन के चलते मुंबई इंडियंस की टीम क्वालीफाई करने में भी नाकाम रही थी. ऐसे में इस सीजन में टीम मैनेजमेंट अपने खिलाड़ियों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं जो अकेले अपने दम पर मुंबई को मैच जिता देते हैं. आइए जानते हैं कौन हैं ये खिलाड़ी.
मुंबई इंडियंस के बेहतरीन बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने टीम को कई अहम मुकाबलों में जीत दिलाई है. अपने 360° शॉट्स से यह मैदान में मौजूद सभी खिलाडियों और दर्शकों को हक्का बक्का रह जाने पर मजबूर कर देते हैं. आईपीएल में इन्होंने 123 मुकाबले खेले हैं जिसमें इनके नाम 2644 रन हैं. सूर्या ने 108 पारियों में 16 अर्धशतक भी लगाए हैं.
आईपीएल में ईशान किशन का बल्ला जमकर आग उगलता है. 2022 आईपीएल में टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वाबजूद इसके टीम के लिए पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन किशन के बल्ले से निकले. किशन ने पूरे सीजन में 418 रन बनाए. आईपीएल में किशन ने 75 मैचों में 1870 रन बनाए हैं. खेली गई 70 पारियों में उनके बल्ले से 12 अर्धशतक भी निकले हैं.
टीम के कप्तान रोहित शर्मा के तो क्या ही कहने. आईपीएल में अगर कोई सबसे सफल कप्तान रहा है तो वो हैं रोहित शर्मा. इन्होंने टीम को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी जिताई है. हालांकि, रोहित का पिछला सीजन कप्तानी और रन दोनों के लिहाज से ही अच्छा नहीं था लेकिन यह सब जानते हैं कि जब वह रन बनाने लगते हैं तो फिर अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की खटिया खड़ी हो जाती है. उन्होंने आईपीएल में 227 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 5879 रन हैं. इतना ही नहीं उनके बल्ले से 40 अर्धशतक और 1 शतक भी निकला है.