मुजफ्फरनगर। जिले के रेल यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड रहा है। ट्रेनों के कईं-कईं घंटे लेट होने से लोगों को अपने गंतव्यों तक पहुंचने में परेशानी आ रही है।

पिछले तीन दिनों से ट्रेन यात्री ट्रेनों के रद्द रहने या फिर विलंब से चलने के कारण परेशान हैं। यात्रियों को कई-कई घंटे ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है। रविवार को भी लंबी दूरी वाली पांच ट्रेन विलंब से चलीं।

सर्दी अभी सही तरह से शुरू भी नहीं हुई है और ट्रेनों का सफर परेशान करने लगा है। सर्दी में पड़ने वाले कोहरे के कारण अमूमन ट्रेन लेट चलने लगती है, लेकिन अभी कोहरा सही तरह से शुरू भी नहीं हुआ है और ट्रेनों का लेट चलना प्रारंभ हो गया है।

पिछले तीन दिनों से ट्रेन कई कई घंटा देरी से चल रही है। ट्रेनों के विलंब से चलने के बारे में रेलवे अधिकारी लाउडस्पीकर से अनाउंस कराते हैं। इस दौरान आसपास के जिलों की यात्रा करने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्री बसों में सवार होकर चले गए।

रविवार को ये ट्रेनें विलंब से चलीं
– उड़ीसा के पुरी शहर से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली उत्कल एक्सप्रेस -चार घंटे।
– राजस्थान के बाड़मेर से जम्मू तवी जाने वाली शालीमार एक्सप्रेस-सात घंटे।
– प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस- साढ़े तीन घंटा।
– गुजरात के अहमदाबाद से योग नगरी ऋषिकेश जाने वाली योगा एक्सप्रेस -एक घंटा।
– इंदौर से देहरादून जाने वाली इंदौर एक्सप्रेस-एक घंटा।