बागपत। पिछले कई साल से गड्ढों में तब्दील हो चुके अशरफाबाद थल-जिवानी मार्ग से कंडेरा मार्ग और ईदरीशपुर से भगवानपुर नांगल मार्ग की हालत सुधारी जाएगी। दोनों मार्गों की मरम्मत के लिए 40 लाख रुपये से अधिक का बजट खर्च होगा और इसके लिए निविदा जारी हो चुकी है। दोनाें मार्ग तीन माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। अशरफाबाद थल जिवानी रोड से कंडेरा मार्ग व ईदरीशपुर से भगवानपुर नांगल मार्ग की कई साल से मरम्मत नहीं हो रही थी।

इसकी वजह से मार्गों में गड्ढे होने के कारण ग्रामीणों को आने जाने में परेशानी होती थी। इन दोनों मार्गों से करीब 20 गांवों के ग्रामीण जुड़े हुए है। ग्रामीण भी मार्गों का निर्माण कराने के लिए कई बार मांग कर चुके थे, लेकिन हर बार आश्वासन मिलता था। ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए लोक निर्माण विभाग ने दोनों मार्गों का पुन: निर्माण कराने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा था।

इसके बाद दोनों मार्गों के निर्माण के लिए शासन से मुहर लग गई है और बजट भी जारी कर दिया गया है। अशरफाबाद थल जिवानी रोड से कंडेरा मार्ग पर 27 लाख 79 हजार व ईदरीशपुर से भगवानपुर नांगल मार्ग पर 16 लाख रुपये से कार्य किया जाएगा और निविदा भी जारी कर दी गई है।