मेरठ-करनाल हाईवे पर स्थित आरसीसी प्लांट से कर्मचारियों ने एक चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी का चालान कर दिया।
गांव फुगाना निवासी अरविंद पुत्र रामकुमार सठेड़ी में स्थित आरसीसी प्लांट पर सुपरवाइजर है। जो गार्ड अमरपाल शर्मा व सूरज के साथ प्लांट पर घूम रहा था। उन्होंने देखा कि एक युवक ने प्लांट से करीब 100 मीटर केबिल चोरी कर प्लास्टिक के बोरे में भर रखा है। जिससे पकड़ कर चोरी किए गए केबिल व उसकी बाइक सहित पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी जिशान पुत्र इमरान निवासी गांव नगला थाना रतनपुरी का चालान कर दिया।