मुजफ्फरनगर। मोहल्ला रामलीला टिल्ला में ताला तोड़ कर घर में चोरी कर ली गई। चोर घर से लगभग तीन लाख के जेवर चोरी कर ले गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
मोहल्ला रामलीला टिल्ला में कृष्ण चंद अपने दो बेटों आदेश व अवधेश के परिवार के साथ रहते है। घर के निचले हिस्से में आदेश व ऊपरी हिस्से में अवदेश अपनी पत्नी व बच्चों के साथ रहता है। परिवार के सभी सदस्य 25 नवंबर को हरियाणा के करनाल में चचेरी बहन की शादी में गया था। घर पर ताला लगाया था। आदेश सिलाई का काम करता है। उसके पास से पास में ही रहने वाली एक युवती सिलाई के लिए कपड़े लेकर जाती है। 27 नवंबर को वह घर पर आई तो उसने गेट बंद देखा, उनसे गेट पर लगे ताला पर ध्यान नहीं दिया। हाथ लगाते ही गेट खुलता चला गया।
अंदर कमरे में उसने सामान बिखरा और अलमारी खुली देखी तो पड़ोसियों को सूचना दी, तब आसपास के लोगों ने देखा और यह जानकारी आदेश को दी। सूचना पाकर आदेश व अन्य परिजन घर पहुंचे। जानकारी दिए जाने पर कोतवाली पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की। अवधेश ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि चोरी करने वाला अकेला था। आदेश के कमरे की अलमारी में रखा जेवर से भरा पर्स चोरी कर लिया।
पर्स में लगभग तीन लाख के सोने-चांदी के जेवर रखे थे। पुलिस को बताया कि चोरी की हरकत उनके घर के ऊपरी हिस्से में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है। फुटेज पुलिस ने ली है, लेकिन अभी तक चोर पकड़ा नहीं गया है। उधर, शहर कोतवाली प्रभारी का कहना है कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चोर की तलाश की जा रही है।