मुज़फ्फरनगर : मोरना आधी रात को किसान के घर में घुसे चोर ने हजारों की नकदी को चोरी कर लिया। पीडि़त किसान ने पुलिस से मामले की शिकायत कर चोर को पकडकर रकम को वापस दिलाने की मांग की है।
भोपा थाना क्षेत्र के गांव बरूकी निवासी किसान चरण सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि वह सब मकान की पहली मंजिल पर सोए हुए थे। मध्य रात्रि के करीब एक चोर उनके घर में घुस आया और सन्दूक में रखी अस्सी हजार की रकम को चुरा लिया।
पीडि़त ने बताया कि जैसे ही चोर चोरी कर रहा था तो उनकी आँख खुल गयी। जैसे ही वह जगे तो फरार हो रहे चोर पर उनकी नजर पड़ी, जिसके चलते उन्होंने चोर की पहचान कर इसकी जानकारी पुलिस को दी है।
किसान चरण सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह उन्होने अपनी भैंस को बेंचकर अस्सी हज़ार की रकम प्राप्त की थी। पीडि़त किसान ने पुलिस से चोर को पकड़कर रकम की बरादगी की गुहार लगाई है। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में लगी हुई है।