मुजफ्फरनगर। बढ़ती ठंड के प्रकोप पर चलते क्षेत्र में चोर सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार रात को चोरों ने नगर पालिका सभासद के मकान पर धावा बोल दिया। मकान से चोर हजारों कीमत का सामान चोरी कर फरार हो गए। सभासद में अज्ञात चोरों के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर दी है।

मोहल्ला सददीक नगर निवासी इकरामुद्दीन पुत्र जमालुद्दीन नगरपालिका में सभासद है। इसी मोहल्ले में ही एक कॉलोनी में मकान का निर्माण करा रहा है। मंगलवार सुबह मकान पर पहुंचा तो दंग रह गया। मकान के अंदर रखा करीब 50 हजार कीमत का लोहा गायब था। जिसमें लोहे के गाटर पंपिंग सेट, सरिया आदि शामिल है। मकान में हुई चोरी की सूचना पर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों से पूछताछ की। सभासद ने बताया कि दो महीने पूर्व भी इसी तरह से मकान में हजारों की चोरी हुई थी। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई थी। तहरीर देने के बाद भी पुलिस चोरों का पता नहीं लगा पाई है। सभासद ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर दी है।