किसानों की राजधानी सिसौली के किसान भवन में शनिवार को भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत समेत संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेता व खाप चौधरी भी मौजूद रहे।

पंचायत में एकजुट होकर निर्णय लेते हुए किसानों से गाजीपुर आंदोलन को मजबूत करने की मांग की तथा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत को 167500 रुपये दिये जिससे किसान आंदोलन को बल मिल सके। इसके साथ ही सभी आगामी 5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में बड़ी महापंचायत की घोषणा की।

पंचायत में यूपी-उत्तराखंड व हरियाणा के किसानों को शामिल होने का आह्वान किया गया। आगामी 5 सिंतबर को होने वाली इस महापंचायत में किसान आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।