नई दिल्ली. आज के दिन यानी 21 अगस्त को इंटरनेशनल सीनियर सिटीजन डे के रूप में मनाया जाता है. वरिष्ठ नागरिकों के लिए मनाया जाने वाले इस खास दिन के मौके पर प्राइवेट सेक्टर का बैंक आरबीएल बैंक (RBL Bank) एक खास एफडी लॉन्च की है. इस एफडी के तहत सीनियर सिटीजन को 15 महीने की एफडी (FD) पर 7.50% ब्याज मिलेगा. यह एफडी 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट की होनी चाहिए. इसके साथ ही बैंक सुपर सिटीजन को 0.25% अधिक ब्याज दर दे रहा है. यानी इस स्पेशल एफडी स्कीम में 80 साल से अधिक उम्र के लोगों को 7.75% का ब्याज दर मिलेगा. आपको बता दें कि इस स्कीम का फायदा नॉन रेजिडेंट सीनियर सिटीजन या सुपर सीनियर सिटीजन नहीं उठा सकते हैं.
आपको बता दें कि आरबीएल बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन की एफडी से लेकर 240 महीने तक की एफडी करने का ऑप्शन देता है. बैंक में आपको 3.25% से लेकर 7 प्रतिशत तक का ब्याज दर ऑफर करता है. वहीं सीनियर सिटीजन को हर एफडी पर 0.50% ज्यादा ब्याज और सुपर सीनियर को 0.75% ज्यादा ब्याज मिलता है. आइए जानते हैं कि बैंक आप नागरिकों को कितना ब्याज दर ऑफर कर रहा है-
7 से 14 दिन-3.25%
15 से 45 दिन-3.75%
46 से 90 दिन-4.00%
91 से 180 दिन-4.50%
181 से 240 दिन-5.00%
241 से 364 दिन-5.25%
12 महीने से 15 महीने तक-6.50%
15 महीने-7.00%
15 महीने से 24 महीने तक-6.50%
24 महीने से 36 महीने तक-6.75%
36 महीने से 60 महीने तक-6.55%
60 से 120 महीने तक-5.75%
120 से 240 महीने तक-5.75%
टैक्स सेविंग एफडी स्कीम-6.55%
आपको बता दें कि आरबीएल बैंक के अलावा कई और बैंक जैसे एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) भी अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स के लिए स्पेशल एफडी स्कीम को लॉन्च किया है. एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन को 0.50% ज्यादा ब्याज दर ऑफर कर रहा है. अब ब्याज दर 1 दिन की एफडी ले लेकर 10 साल की एफडी के लिए एप्लीकेबल है.