मुजफ्फरनगर। राठी खाप की राष्ट्रीय कोर कमेटी द्वारा क्षेत्र के हाइवे पर स्थित रिसॉर्ट में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राठी खाप की मजबूती के लिए कई ठोस निर्णय लिए गए। खाप के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र राठी ने कहा कि हमें प्रत्येक गांव में पहुंचकर युवाओं को आगे बढ़ाने का कार्य करना है। बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने, खाप की निर्धन कन्याओं का विवाह कराने, आपसी विवाद को मिल जुल कर सुलझाने पर बल देना है।कोर कमेटी सदस्य सुशील राठी ने भी खाप की प्रगति करने पर बल देकर कहा कि हमें आने वाली पीढ़ी को नशा और व्यसनों से दूर रखने के लिए काम करना है।
इस अवसर पर सर्वसम्मति से चंद्रवीर राठी बेहडा थ्रू को खाप का मंत्री तथा विजेंदर राठी प्रमुख शाहडब्बर को खाप का प्रवक्ता नियुक्त किया गया। इस मौके पर कोर कमेटी के सदस्य सुरेंद्र राठी, पंकज राठी, संजय राठी, जय कुमार राठी, राजेंद्र राठी, धर्मवीर राठी, जयवीर राठी, मीडिया प्रभारी आनंदपाल राठी आदि उपस्थित रहे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>