मुज़फ्फरनगर। राष्ट्रीय लोकदल नेत्री एवं गैंगेस्टर संजीव उर्फ जीवा की पत्नी पायल माहेश्वरी को हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे मिल गया है। इसके साथ ही हाई कोर्ट से दो आरोपियों अमित माहेश्वरी और सुभम बंसल को एंटी सिपेट्री बैल मिली है। कारोबारी मनीष गुप्ता ने पायल माहेश्वरी समेत 9 लोगों के खिलाफ मारपीट और फिरौती का मामला दर्ज कराया था

दरअसल कारोबारी मनीष गुप्ता ने मारपीट, फिरौती मांगने और धमकी देने के मामले में पायल माहेश्वरी, अमित माहेश्वरी शुभम बंसल, संजीव उर्फ जीवा समेत 9 लोगों के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कराया था। इस मामले में सभासद प्रवीण उर्फ पीटर और उसके बेटे सेंकी जेल में हैं।

कई आरोपियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। इस मामले में हाई कोर्ट ने पुलिस को पायल माहेश्वरी को कोई कार्रवाई न किए जाने का आदेश देकर 29 जुलाई तक आख्या मांगी है। वहीं दो आरोपियों की अंतरिम जमानत मंज़ूर कर 50-50 हज़ार के दो दो ज़मानती दाखिल करने के बाद रिहा करने के आदेश दिए हैं।