मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के डीएवी इंटर कालेज में शिक्षकों व स्टाफ के साथ मारपीट के मामले मे जेल भेजे गए रालोद नेताओं समेत पांचों आरोपियों की जमानत अर्जी पर सुनवाई को कोर्ट ने 14 जुलाई नियत की है।
एक सप्ताह पूर्व रालोद नेता सुधीर भारतीय, सार्थक लाटियान ने अपने साथियों के साथ मिलकर डीएवी इंटर कालेज में शिक्षकों व स्टाफ के साथ मारपीट कर दी थी। आरोप था कि रालोद नेताव् व अन्य गेट तोड़कर कालेज के भीतर घुस आए थे। थाना सिविल लाइन पुलिस ने डीएवी इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सुनील शर्मा की तहरीर पर सुधीर भारतीय, सार्थक लाटियान, अर्जुन, शौर्य, काजी फैज, निखिल, हिमांशू, गोल्डी समेत 14 लोगों को नामजद और 20-25 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।
उसी दिन थाना सिविल लाइन पुलिस ने सुधीर भारतीय, सार्थक लाटियान, अर्जुन, शौर्य और काजी फैज को गिरफ्तार कर लिया था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों का चालान कर दिया था। जेल भेजे गए आरोपियों के अधिवक्ता ने जिला जज चवन प्रकाश की कोर्ट में जमानत को अर्जी दाखिल की थी। बुधवार को उनकी जमानत अर्जी पर सुनवाई होनी थी। अभियोजन की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता राजीव शर्मा ने सबूत के तौर पर मारपीट करने का वीडियो कोर्ट में पेश करने को समय मांगा। जिला जज चवन प्रकाश ने सुनवाई स्थगित करते हुए अगली सुनवाई के लिए 14 जुलाई नियत की है।