मुजफ्फरनगर. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे किसानों का सोशल आडिट होगा। सोशल आडिट 30 जून तक चार चरणों में होगा। इसके लिए जनपद स्तर पर समिति का गठन किया गया है, जिसमें डीएम अध्यक्ष, सीडीओ उपाध्यक्ष, उप कृषि निदेशक सचिव, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी और जिला कृषि अधिकारी को सदस्य बनाया गया है। सोशल आडिट में पाये जाने वाले अपात्रों की सूची संबंधित ग्राम पंचायत में चस्पा कराई जाएगी। जनपद में 230102 किसान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ प्राप्त कर रहे हैं। उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी ने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि का सोशल आडिट कराया जाएगा। इसके लिए सभी कर्मचारियों की ग्राम पंचायतवार ड्यूटी लगाई गई है। वहीं कर्मचारियों को सोशल आडिट के लिए प्रशिक्षण भी दिया गया है। सोशल आडिट चार चरणों में कराया जाएगा। प्रथम चरण में ग्राम सभा के सार्वजनिक स्थल पर सूची चस्पा कराई जाएगी।
द्वितीय चरण में ग्राम सभा में लाभार्थियों की सूची पढ़कर सुनाई जाएगी। तृतीय चरण में अपात्र, छूटे हुए लाभार्थियों की सूची तैयार कराई जाएगी। सभी सूची पर उपस्थित कर्मियों के हस्ताक्षर कराए जाएंगे। चतुर्थ चरण में पात्र लाभार्थियों का पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण होेगा। उप कृषि निदेशक आरपी चौधरी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से जारी निर्देशों के क्रम में पीएम किसान सम्मान निधि योजना का सोशल आडिट कराया जाना है। योजना के लाभार्थियों का सत्यापन कराकर अपात्र के बारे में पता किया जाएगा। योजना के लाभ से वंचित पात्र लाभार्थियों का नए सिरे से चयन भी होगा।