मुजफ्फरनगर. वरिष्ठ अधिवक्ता व कांग्रेस के स्तंभ रहे रामकुमार कौशिक एडवोकेट का रात्रि में दुखद निधन हो गया है। उनकी अंतिम यात्रा उनके निज निवास वैयरगंज पान मंडी, निकट शिव चौक, मुजफ्फरनगर से शहर शमशान घाट पर आज दोपहर 2.00 बजे पर जायेगी। कौशिक टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शलभ कौशिक एडवोकेट के सगे ताऊजी हैं।