मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने शुक्रवार को निर्माणाधीन पानीपत-खटीमा फोरलेन हाईवे की जद में आने पर तितावी में प्राचीन पीर को हटाने के लिए 15 दिन का समय प्रशासनिक अधिकारियों को दिया। साथ ही ब्लाक प्रमुख को पीनना के समीप मंदिर की दीवार भी हटवाने के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम और एसओ तितावी के साथ पहुंचे। उन्होंने वहां व्यवस्थापकों को तीन दिन के अंदर पीर को हटाने के निर्देश दिए। मंत्री ने ग्रामीणों की हाईवे से संबंधित समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश अधिकारियों को दिए।

केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान ने शुक्रवार को निर्माणाधीन हाईवे से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के लिए पानीपत-खटीमा हाईवे के पीडी संजय मिश्र एवं एसडीएम सदर परमानंद झा आदि अफसरों के साथ तितावी में पीटी ऊषा कन्या इंटर कॉलेज में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों ने रिवाइज किए गए मुआवजे के बारे में पूछा। इस पर संजीव बालियान ने पीडी से जवाब देने के लिए कहा। पीडी ने बताया कि तितावी के लिए एक करोड़ 22 लाख रुपया आ गया है। वह इस हफ्ते में बंटना शुरू हो जाएगा। इसके बाद वह तितावी स्थित पीर पर पहुंचे। उन्होंने दुर्घटनाएं होने की आशंका एवं नियमों के तहत इस स्थल को यहां से हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वह पंद्रह दिन बाद फिर से निरीक्षण करेंगे।

इसके अलावा ब्लाक प्रमुख व अधिकारियों को पीनना व काजीखेड़ा के बीच स्थित एक मंदिर की दीवार को हटवाने के लिए कहा। इसके बाद मंत्री संजीव बालियान ने धौलरा, लालूखेड़ी के बाद गढ़ी सेखावत, बिटावदा, व ईटावा में ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं।

पीडी संजय कुमार मिश्र ने बताया कि इसके अलावा पीनना बाइसपास का भी विस्स्तार किया जायेगा। इसे काजीखेडा के पास से पीनना बाईपास से होते हुए वहलना तक बनाया जायेगा। इसके लिए 400 करोड़ रुपया स्वीकृत हो चुका है। वहलना चौक पर फ्लाईओवर बनाया जायेगा। जिसमें फ्लाईओवर से ही चारो और आने जाने का मार्ग भी बनाया जायेगा। इससे जाम की स्थिति नहीं होगी।