नई दिल्ली. आईपीएल 2022 में अभी तक 65 मैच खेले जा चुके हैं. लीग स्टेज के 5 मैचों का ही खेल बाकी है और प्लेऑफ में अभी तक सिर्फ गुजरात टाइटंस ने क्वालीफाई किया है, ऐसे में ये 5 मुकाबले काफी रोमांचक होने वाले हैं, लेकिन इन सब के बीच आईपीएल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई एक टीम का कप्तान सीजन में बीच में ही स्वदेश रवाना हो गए हैं.

इस टीम का कप्तान हुआ IPL से बाहर
आईपीएल 2022 के 65 वें मैच में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. टीम को अगला मुकाबला 22 मई को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है, इसी बीच हैदराबाद की टीम का एक बड़ा झटका लगा है. टीम के कप्तान केन विलियमसन ने टीम का साथ छोड़ दिया है. वे लीग स्टेज के आखिरी मैच में टीम का हिस्सा नहीं होंगे.

हैदराबाद ने ट्वीट कर दी जानकारी
केन विलियमसन ने हैदराबाद का कैंप छोड़ दिया और बायो-बबल से बाहर निकल चुके हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट के जरिए इस बात की जानकारी दी. कहा, सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर लिखा, ‘हमारे कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड लौट गए हैं ताकि वे अपने परिवार में नए मेहमान के आने का स्वागत कर सकें. सनराइजर्स कैंप में सभी लोग केन विलियमसन और उनकी पत्नी को सुरक्षित डिलिवरी और तमाम खुशियों की शुभकामनाएं देते हैं.’

प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार SRH
सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की शुरुआती दौर में लगातार पांच मैच जीते थे, लेकिन उसके बाद टीम का प्रदर्शन खराब रहा. टीम को लगातार पांच मैचों में हार का सामना भी करना पड़ा. मुंबई और हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में टीम ने जीत दर्ज कर प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. इस सीजन में अभी तक हैदराबाद को 13 मैचों में से 6 में जीत मिली है और 7 में हार का सामना करना पड़ा है.