नई दिल्ली। त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए वाहन निर्माता कंपनियां शानदार ऑफर्स दे रही है। इसी क्रम में रेनो अक्टूबर महीने में अपनी गाड़ियों पर छूट दे रही है, जिसमें आप अधिकतम 50,000 रूपये तक बचा सकते हैं। इन बेनेफिट्स को कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में लिया जा सकता है। तो चलिए इस ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं।
अक्टूबर में रेनो की ट्राइबर खरीदने पर आप 50,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें 15,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें RXT और RXZ वेरिएंट्स शामिल हैं। इसके अलावा, RXL और लिमिटेड एडिशन जैसे वेरिएंट पर आप 10,000 रुपये तक बचा सकते हैं। एक्सचेंज बेनेफिट के रूप में 25,000 तक का ऑफर और 10,000 रुपये का कॉर्पोरेट बेनेफिट बेनेफिट मिल रहा है। बता दें कि ट्राइबर की वर्तमान शुरुआती कीमत 5.76 लाख रुपये है जो टॉप वेरिएंट के लिए 8.32 लाख रुपये तक जाती है।
रेनो क्विड में आपको इस महीने अधिकतम 35,000 रुपये तक बचा सकते हैं। इसमें कैश डिस्काउंट के रूप में 10,000 रुपये सारे वेरिएंट्स पर मिल रहा है। कॉर्पोरेट डिस्काउंट के लिए 10 ,000 रुपये तक का ऑफर मिल रहा है। क्विड के 1.0 लीटर वेरिएंट पर 15,000 रुपये का एक्सचेंज बेनेफिट और 0.8 लीटर वेरिएंट पर 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज बेनेफिट भी जा रहा है।
रेनो किगर पर 10,000 रुपये तक के एक्सचेंज बेनिफिट का भी लाभ उठा सकते हैं। साथ ही इसमें ग्रामीण ऑफ़र और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी बाकी मॉडल्स की तरह ही है। भारत में रेनो किगर की कीमत 6.90 लाख रुपये है और किगर को आप 6,999 रुपये के EMI पर भी खरीद सकते हैं।