नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 सीरीज युवा खिलाड़ियों के लिए काफी अहम है. इस सीरीज में सीनियर प्लेयर्स को आराम दिया गया है, ऐसे में युवा खिलाड़ी इस मौके का पूरा फायदा उठा सकते हैं और टीम में अपनी छाप छोड़ सकते हैं, लेकिन ये युवा घातक गेंदबाज इन मौकों को लगातार बर्बाद कर रहा है.

अफ्रीका के खिलाफ लगातार दूसरे मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी फ्लॉप साबित हुई. इस सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी जैसे तेज गेंदबाजों को आराम दिया गया है, इस वजह से कई युवा गेंदबाज टीम में शामिल किए गए हैं. IPL 2022 स्टार खिलाड़ी आवेश खान को इस सीरीज में लगातार खेलने को मौका मिल रहा है, लेकिन उन्होंने अभी तक इन मौकों को बर्बाद किया है.

आवेश खान के लिए आईपीएल के पिछले 2 साल काफी शानदार रहे हैं, लेकिन वे टीम इंडिया में अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं. उन्हें अभी तक इस सीरीज में खेले गए दोनों मैचों की प्लेइंग XI में रखा गया है, मगर वे एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके हैं. आवेश काफी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं, लेकिन टीम को विकेट नहीं दिला सके हैं. विकेट ना लेने के चलते उन्हें टीम से बाहर भी बैठना पड़ सकता है.

अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 में आवेश खान ने 4 ओवर में 35 रन खर्च किए और एक भी विकेट हासिल नहीं किया. वहीं दूसरे मैच में उन्होंने 3 ओवर में बिना विकेट हासिल किए 17 रन खर्च किए. आवेश खान को अभी तक टीम इंडिया में 4 मैच खेलने का मौका मिला है. इन मैचों में उन्होंने 7.80 की इकॉनमी से रन खर्च किए हैं और केवल 2 विकेट ही लेने में कामयाब हुए हैं.