कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बेहद शानदार खबर आई है. क्योंकि विमान सेवा कंपनी जेटविंग्स ने घोषणा की है कि अप्रैल 2025 से कुशीनगर एयरपोर्ट से तीन प्रमुख शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू की जाएगी. यह कंपनी पिछले कुछ महीनों से कुशीनगर एयरपोर्ट से घरेलू उड़ानों के संचालन के लिए प्रयासरत थी. पहले चरण में, जेटविंग्स कुशीनगर से दिल्ली, बोधगया और लखनऊ के लिए अपनी 80 सीटर बॉम्बार्डियर क्यू 400 विमान सेवा शुरू करेगी.

समय सारणी होगी शुरू
कंपनी ने यह भी बताया है कि वह एक सप्ताह के भीतर उड़ानों की समय सारणी जारी कर देगी. इससे पहले कंपनी को कुशीनगर एयरपोर्ट पर सभी मानव संसाधन संबंधित कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया था. इसमें कंपनी के कर्मचारियों की तैनाती और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं शामिल . अप्रैल से पहले कंपनी एयरपोर्ट पर अपने कार्यालय, काउंटर और अन्य आवश्यक मानव संसाधन की व्यवस्था पूरी कर लेगी.

आरसीएस के तहत मिली मंजूरी
जेटविंग्स के प्रबंधन ने देर शाम गुवाहाटी से एयरपोर्ट निदेशक को फोन करके इस योजना की जानकारी दी. कंपनी को उड़ान संचालन के लिए रीजनल कनेक्टविटी स्कीम (आरसीएस) के तहत अनुमति प्राप्त हुई है. इससे पहले कंपनी के अधिकारियों ने कुशीनगर एयरपोर्ट का दौरा किया था और संसाधनों की स्थिति का मूल्यांकन किया था. एयरपोर्ट प्रशासन के साथ एक बैठक भी आयोजित की गई थी. जिसमें उड़ान सेवा की योजना पर चर्चा की गई. इसके साथ ही जेटविंग्स द्वारा कुशीनगर से नियमित उड़ान सेवा शुरू करने की घोषणा के बाद, एयरपोर्ट पर दिन और रात दोनों समय उड़ानें संचालित करने की पूरी तैयारी है. प्राथमिकता देश के प्रमुख शहरों तक उड़ान सेवा शुरू करने की है.