नई दिल्ली. भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी क्रिकेट मैच होता है, तो रोमांच अपने चरम पर होता है. भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को एशिया कप में मुकाबला खेला जाएगा. मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा. एशिया कप से पहले ही भारत के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए थे. इसी वजह से उन्हें एशिया कप में जगह नहीं मिली है. लेकिन भारतीय टीम में एक स्टार खिलाड़ी मौजूद है, जो बुमराह की कमी पूरी कर सकता है. ये प्लेयर कातिलाना गेंदबाजी में माहिर है.

भारतीय टीम में भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया गया है. भुवनेश्वर कुमार पारी की शुरुआत में बहुत ही खतरनाक गेंदबाजी करते हैं और विकेट चटका देते हैं. वह काफी किफायती भी साबित होते हैं. भुवनेश्वर कुमार को स्विंग में महारथ हासिल है. उनके पास अपार अनुभव है, जो टीम इंडिया के काम आ सकता है. भुवी जब अपनी लय में हों तो किसी भी बल्लेबाजी आक्रामण की धज्जियां उड़ा सकते हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बाद से ही वनडे और टेस्ट कम टी20 क्रिकेट पर ज्यादा ध्यान दिया है. टी20 क्रिकेट में भारत के लिए वह बड़े मैच विनर हैं. उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं. पाकिस्तान के खिलाफ वह शानदार प्रदर्शन करने के लिए बेकरार होंगे. भुवनेश्वर धीमी गति की गेंदों पर बहुत ही जल्दी विकेट चटका देते हैं.

भुवनेश्वर कुमार ने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं. उन्होंने भारत के लिए तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. भुवनेश्वर कुमार ने भारत के लिए 21 टेस्ट मैचों में 63 विकेट, 121 वनडे मैचों में 141 और 72 टी20 मैचों में 73 विकेट अपने नाम किए हैं. वह चंद गेंदों में ही मैच का रुख बदलने के लिए फेमस हैं.

पिछले कुछ समय में भारतीय गेंदबाजी बहुत ही ज्यादा मजबूत हुई है. इन गेंदबाजों के दम पर ही भारत ने विदेशों में जीत के झंडे गाड़े हैं. भुवनेश्वर कुमार की गिनती भारत के बेहतरीन बॉलर्स में होती है. भुवनेश्वर के अलावा भारतीय टीम अर्शदीप सिंह और आवेश खान को जगह मिली है.