नई दिल्ली. रणजी ट्रॉफी 2021-22 के क्वार्टर फाइनल मैच बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं। इन्हीं में से एक मुकाबला बंगाल और झारखंड की टीम के बीच खेला जा रहा है। बंगाल की टीम ने रणजी ट्रॉफी का इतिहास धराशायी कर दिया है। बंगाल की टीम के लिए जो भी बल्लेबाज मैदान पर उतरा, उसने कम से कम 50 रन टीम के लिए बनाए। ऐसा किसी एक या दो नहीं, बल्कि 9 बल्लेबाजों ने किया है और टीम का स्कोर 770 के पार पहुंचा है।
दरअसल, रणजी ट्रॉफी के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब किसी एक टीम के 9 बल्लेबाजों ने 50 या इससे ज्यादा रन का स्कोर बनाया है। बंगाल की टीम ने झारखंड के खिलाफ 218.4 ओवर बल्लेबाजी की और कुल 773 रन बनाए। बंगाल के सिर्फ 7 विकेट गिरे थे और टीम ने पारी घोषित कर दी। इस तरह ये अपने आप में रिकॉर्ड बन गया कि एक फर्स्ट क्लास मैच में टॉप के 9 बल्लेबाजों ने कम से कम 50 रन बनाए।
बंगाल के लिए अभिषेक रमन ने 61, कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने 65, सुदीप घरामी ने 186, अनुस्तूप मजूमदार ने 117, मनोज तिवारी ने 73, विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने 68, शाहबाज अहमद ने 78, सयान मोंडल ने 53 और आकाश दीप ने भी 53 रन बनाए। आकाश ने तो महज 18 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए, जो अपने आप में बड़ी बात है। इतने बड़े-बड़े स्कोर इसलिए टीम बनाती हैं, क्योंकि रणजी ट्रॉफी में अगर मैच ड्रॉ होता है तो पहली पारी में जिस टीम ने ज्यादा रन बनाए, उसे आगे खेलने का मौका मिलता है। ऐसा ही बंगाल की टीम ने किया और 770 से ज्यादा रन बनाए।