मुजफ्फरनगर. झांसी रानी से तेग बहादुर मार्केट के सामने से होते हुए शिव चौक जाने वाले मार्ग से वनवे हटा दिया गया। दुपहिया वाहन का जाना शुरू हो गया। बुधवार दोपहर व्यापारियों ने दाल मंडी के सामने लगी बैरिकेडिंग हटाने के लिए यातायात निरीक्षक को साथ लेकर मार्केट का सर्वे कराकर उन्हें परेशानी बताई।
शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर व्यापारी बार-बार अपनी मांग रख रहे हैं। व्यापारी कह रहे है कि शिव चौक तक ई-रिक्शा का संचालन शुरू कराया जाए। ई-रिक्शा को ए-बी का नाम देकर व कलर के हिसाब से चलाया जाए। तेग बहादुर मार्केट के सामने किया वन वे, नावल्टी चौराहे व दाल मंडी चौराहे पर लगाई बैरिकेडिंग को हटाया जाए। कई बार बातचीत के बाद बुधवार को कुछ राहत मिली है।
बुधवार से तेग बहादुर मार्केट के सामने वन-वे समाप्त कर वहां से दोपहिया वाहन का जाना शुरू हो गया है। इस व्यवस्था के बाद संयुक्त व्यापार संघ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अब राहत मिलेगी। व्यापारी उन्हें साथ लेकर दाल मंडी का पूरा बाजार घूमे।
व्यापारियों ने बताया कि यातायात निरीक्षक को दाल मंडी चौराहे पर लगी बैरिकेडिंग से होने वाली परेशानी को दिखाया। उन्हें बताया कि दाल मंडी थोक सामान बेचने वाली मंडी है। थोक सामान ले जाने में रेहडे़ वालों व छोटे दुकानदारों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। इसलिए इस बैरिकेडिंग को हटाया जाए और इधर भारी वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाए। यातायात निरीक्षक से मिलने वालों में राकेश त्यागी, जयवीर सिंह, विक्की चावला, नदीम, प्रवीण जैन आदि शामिल रहे।