नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने जून 2022 के अपनी बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं. कार निर्माता ने पिछले महीने 45,197 यात्री वाहनों की बिक्री की, जो इसकी किसी एक महीने में हुई सबसे ज्यादा बिक्री है. इतना ही नहीं, दिलचस्प बात तो यह है कि कंपनी ने इस दौरान अपनी अब तक की सबसे अधिक मासिक इलेक्ट्रिक वाहन बिक्री भी दर्ज की है. जून 2022 में टाटा मोटर्स ने भारत में 3,507 ईवी बेची हैं. यह सालाना 433 फीसदी की भारी वृद्धि है. पिछले साल इसी अवधि में घरेलू कार निर्माता की ईवी बिक्री सिर्फ 658 इकाइयों की थी. इसके अलावा, कंपनी ने जून 2022 में 2 प्रतिशत की MoM वृद्धि दर्ज की, क्योंकि इस साल मई के महीने में वह 3,454 EV बेचने में सफल रही थी.
बता दें कि कंपनी अभी तीन इलेक्ट्रिक कारें बेच रही है, जो Tigor EV, Nexon EV, और Nexon EV Max हैं. टाटा मोटर्स की टिगोर ईवी 306 किमी प्रति चार्ज की ड्राइविंग रेंज देती है. यह कंपनी का दावा है. वर्तमान में इसकी शुरुआती कीमत 12.49 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है. वहीं, टाटा के अनुसार, Nexon EV प्रति चार्ज पर 312 किमी की रेंज देती है जबकि इसका मैक्स वर्जन 437 किमी प्रति चार्ज रेंज देता है. इनकी कीमत क्रमश: 14.79 लाख रुपये और 17.74 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू है.
मौजूदा समय में भारत में टाटा मोटर्स उन कंपनियों में शामिल है, जो सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कारें ऑफर कर रही है. लेकिन, आने वाले समय में कई अन्य कंपनियां भी सस्ती कारें ला सकती हैं. मारुति सुजुकी भी भारत में इलेक्ट्रिक कारों पर काम कर रही है. इसके साथ ही, महिंद्रा भी इलेक्ट्रिक कारों पर ध्यान दे रही है और काम जारी है. यह दोनों ही भारत में सस्ती इलेक्ट्रिक कारों को लाने की योजना के साथ आगे बढ़ रही हैं.