नई दिल्ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने अपने 20 प्रतिशत कर्मचारियों को बाहर निकालने का फैसला किया है। कंपनी ने अपने इस निर्णय के लिए वैश्विक आर्थिक कारणों को जिम्मेदार बताया है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि वह यह कड़ा फैसला अपने खर्चे को नियंत्रण में रखने के लिए ले रहा है।

बेंगलुरु स्थिति मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाली शेयरचैट ने कहा है कि यह निर्णय काफी दर्दभरा है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने दूसरे प्लेटफॉर्म मोज में भी 20% कर्मियों को नौकरी से बाहर निकालेगी।

कंपनी ने कहा है कि उसने पिछले छह महीनों के दौरान आय बढ़ाने की कई कोशिशें की हैं, अपने खर्चों को कम किया है। कंपनी ने कहा है कि कंपनी को भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से छंटनी का फैसला लिया गा है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि अगले साल बाजार में मंदी के आसार हैं, जिस कारण सतर्क रहने की जरूरत है। कंपनी आने दो वर्षों के लिए खुद को तैयार कर रही है। बता दें कि पिछले साल दिसंबर महीने में भी शेयरचैट में 5% कर्मियों की छंटनी की खबर आई थी।