नई दिल्ली. आईपीएल में आज दो मुकाबले खेले जाएंगे. आज का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के बीच खेला जाएगा. वहीं, दूसरा मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच होगा. इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम से एक तेज गेंदबाज बाहर हो गया है और रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच ये मैच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच से पहले लखनऊ सुपर जाएंट्स के तेज गेंदबाज मयंक यादव चोट के कारण IPL 2023 से बाहर हो गए हैं. ऐसे में मयंक यादव की जगह लखनऊ ने अर्पित गुलेरिया को टीम में शामिल किया है. अर्पित ने हिमाचल प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन अब वह सर्विसेज के लिए खेलते हैं. उन्होंने अभी तक 15 फर्स्ट क्लास मैच और 12 लिस्ट ए मैच खेले हैं.
आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम का प्रदर्शन अभी तक काफी शानदार रहा है. लखनऊ सुपर जायंट्स ने इस सीजन में अभी तक कुल 4 मैच खेले हैं. इनमें से लखनऊ सुपर जायंट्स को तीन में जीत का सामना किया है और सिर्फ 1 मैच में ही हार का सामना करना पड़ा है.
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), नवीन उल हक, आयुष बडोनी, आवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, जयदेव उनादकट, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, अर्पित गुलेरिया.