मुजफ्फर नगर। जनपद के प्रसिद्ध उद्योगपति अमित प्रकाश व उनकी पत्नी अधिवक्ता सुनैना प्रकाश ने दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी जेपी नड्डा से उनके निज निवास पर भेंट की।
मुलाकात के दौरान सुनैना प्रकाश ने मोहन भागवत द्वारा लिखी पुस्तक यशस्वी भारत भी भेंट की। सुनैना प्रकाश एक समाजसेवी होने के साथ-साथ सोल टू सोल विद सुनैना के नाम से एक प्रोग्राम होस्ट व एंकर भी करती हैं, जिसमें देश के यशस्वी एवं सुप्रसिद्ध लोग आकर अपने विचार रखते हैं, जिससे देश के सभी वर्ग के लोग उनकी अनसुनी कहानी से प्रोत्साहित हो।
बजरंग पुनिया, क्रिकेटर कपिल देव, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, विजय कौशल जी महाराज, स्वामी अवधेशानंद गिरी जी महाराज एवम् मालिनी अवस्थी आदि जैसे कई अनेक हस्तियां इस प्रोग्राम में अपना इंटरव्यू दे चुके हैं।