मुजफ्फरनगर। शहर में महिलाओं की मौत और बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिंग होम और अस्पतालों पर कार्रवाई कराने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा ने अस्पताल के चौराहे पर सीएमओ का पुतला फुंका।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे नर्सिंग होम और अस्पतालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कराने के लिए अखिल भारत हिंदू महासभा ने अस्पताल के चौराहे पर सीएमओ का पुतला फुंका। अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र वर्मा और प्रदेश अध्यक्ष अरुण चौधरी ने कहा की सीएमओ द्वारा हॉस्पिटल पर की जा रही कार्रवाई केवल दिखावे की है। शहर में सैकड़ों अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहे हैं, जिनमें लगातार हो रही मौतों का सिलसिला जारी हैं।
इन अस्पतालों पर कोई भी अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहा है। बताया जा रहा है कि यह मामला मंत्रियों से लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तक पहुंच चुका है, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, जिसके चलते अस्पतालों में लगातार मौतें हो रही है। इस दौरान अमरीश त्यागी सुरेश कुमार बारी राजेंद्र कश्यप देवेंद्र चौहान आशीष शर्मा पुष्पेंद्र सैनी गौतम कुमार रविंद्र सैनी प्रदीप कोरी गोपाल वर्मा मौजूद रहे।