नई दिल्ली. टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने के बाद भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा की जिंदगी पूरी तरह बदल गई है. उनपर तारीफों और इनामों की काफी बौझार हुई है, लेकिन कई बार उन्हें मीडिया के अजीबोगरीब सवाल से दो-चार होना पड़ता है.
नीरज से पूछे गए बेहद निजी सवाल
एक मीडिया इवेंट में आर्ट हिस्टोरियन और क्यूरेटर राजीव सेठी ने नीरज चोपड़ा बेहद निजी सवाल पूछ डाले जिसको लेकर सोशल मीडिया पर राजीव की काफी थू-थू हो रही है. इस सवाल को सुनकर नीरज भी बेहद असहज हो गए.
सेक्स लाइफ के सवाल ने किया परेशान
कितने सुंदर नौजवान हैं आप, करोड़ों भारतीय आपसे ये एक बात पूछना चाहते हैं, लेकिन हिचकिचाते हैं, आपकी जो एथलेटिक की ट्रेनिंग है उसका आप अपनी सेक्स लाइफ से संतुलन कैसे बनाते हैं. मैं जानता हूं कि ये बेहूदा सवाल है, लेकिन साथ ही साथ ये एक सीरियस सवाल भी है.
नीरज चोपड़ा बोले- ‘सॉरी सर’
नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सॉरी कहते हुए इस सवाल से पीछा छुड़ाने की कोशिश की. उन्होंने फिर कहा, ‘सॉरी सर, मैंने सॉरी कहा, आप इससे मेरा जवाब समझ सकते हैं.’ राजीव सेठी यहीं नहीं रुके, उन्होंने पूछा, जो नौजवान एथलीट हैं, वो अपनी ट्रेनिंग और सेक्स लाइफ को कैसे बैलेंस करते हैं.
‘आपके सवाल से मेरा मन भर गया’
इंटरव्यू करने वाले शख्स ने राजीव सेठी (Rajeev Sethi) को रोकते हुए कहा, ‘नीरज इस सवाल का जवाब नहीं देना चाहते.’ इस पर राजीव ने कहा, मुझे पता था, ‘इस सवाल को पूछने के लिए मुझे माफ करें.’ आखिर में नीरज ने कहा, ‘सर आपके सवाल से मेरा मन भर गया, वैसे, पर प्लीज.’
फैंस ने राजीव सेठी की लगाई क्लास
राजीव सेठी (Rajeev Sethi) के सवाल को स्पोर्ट्स फैंस ने आड़े हाथों लिया है. एक शख्स ने कहा कि ऐसा सवाल विराट कोहली से क्यों नहीं पूछा जाता. दूसरे यूजर ने राजीव को बदतमीज तक करार दिया.