नई दिल्ली। एक महिला के साथ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। अब काग्रेस ने इस तस्वीर को लेकर बने सस्पेंस से पर्दा हटाया है।
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से चर्चा में हैं। ये चर्चा एक तस्वीर को लेकर हो रही है जिसमें वे एक महिला के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। शुक्रवार (27 अक्टूबर) को एक्स (ट्विटर) पर कुछ लोगों ने हरी टी-शर्ट में दिख रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीरें साझा कीं और दावा किया कि वह उज्बेकिस्तान की “अचानक यात्रा“ पर निकल गए हैं।
यही नहीं, सोशल मीडिया पर लोगों ने तस्वीरों में दिख रही एक महिला की मौजूदगी पर भी सवाल उठाए और पूछा कि “राहुल के साथ भूरे रंग की शर्ट में यह महिला कौन है?“ ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं।
अब खुद कांग्रेस ने वायरल तस्वीरों के पीछे की सच्चाई बताई है। तस्वीर में दिख रही महिला कोई और नहीं बल्कि राहुल गांधी के बचपन के दोस्त की पत्नी हैं। तस्वीरों में राहुल गांधी अपने बचपन के दोस्त अमिताभ दुबे और अमिताभ की पत्नी अमूल्या के साथ हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्विटर पर एक तीखी पोस्ट में तस्वीरें वायरल करने के लिए “बीजेपी ट्रोल्स“ पर निशाना साधा।
सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा, “मूर्ख संघी और 2 रुपये के बीजेपी ट्रोल- मुझे आप पर दया आती है, क्योंकि आपके पास न तो दोस्त हैं और न ही ऐसे लोग हैं जो आपके साथ घूमना पसंद करते हैं। तस्वीर में दिख रहे सज्जन राहुल गांधी के बचपन के दोस्त अमिताभ दुबे हैं और महिला अमिताभ की पत्नी अमूल्या हैं।“
तस्वीरों में राहुल के साथ दिख रहे अमिताभ दुबे 2007 में टीएस लोम्बार्ड में शामिल हुए और राजनीति और शासन पर ध्यान केंद्रित करने वाली इस कंपनी की इंडिया टीम के सह-प्रमुख हैं। अमिताभ ने पहले भारत में बिजनेस स्टैंडर्ड और बिजनेस इंडिया टेलीविजन जैसे प्रकाशनों के साथ एक राजनीतिक विश्लेषक और एक बिजनेस पत्रकार के रूप में काम किया है।
इससे पहले कई लोगों ने अलग-अलग दावों के साथ राहुल गांधी की ये तस्वीरें शेयर की हैं। भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक इकाई के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से भी राहुल गांधी की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा गया, “विदेशी कठपुतली राहुल गांधी एक और रहस्यमयी विदेश यात्रा पर निकल पड़े हैं। जब वह वापस आएं तो प्रभाव के लिए तैयार रहें!“