नई दिल्ली. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज दूसरा मैच 17 फरवरी से खेला जाएगा. इस मैच से पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच से पहले एक खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट का भी ऐलान कर दिया गया है. ये खिलाड़ी जल्द ही इस सीरीज के लिए टीम के साथ जुड़ जाएगा.
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल स्वेपसन से बाहर हो गए हैं. मिचेल स्वेपसन अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वापस ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं. मिचेल स्वेपसन की जगह मैथ्यू कुह्नमैन को ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया है. आपको बता दें कि मैथ्यू कुह्नमैन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अभी तक एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है.
आपको बता दें कि मिचेल स्वेपसन पहले टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने थे. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और 132 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. मिचेल स्वेपसन अब अपनी गर्भवती मंगेतर, जेस के साथ रहने के लिए ब्रिसबेन वापस जा रहे हैं.
26 साल के मैथ्यू कुह्नमैन ने पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था. मैथ्यू कुह्नमैन अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 4 वनडे मैच खेल चुके हैं. इन मैचों में मैथ्यू कुह्नमैन ने 5.02 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं. वह अभी तक 12 फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32 विकेट हासिल किए हैं.
पैट कमिंस (कप्तान), डेविड वॉर्नर, जॉश हेजलवुड, उस्मान ख्वाजा, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ट्रैविस हेड, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, लांस मॉरिस, एश्टन एगर, मैथ्यू कुह्नमैन, नाथन लियोन, जॉश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड.