नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2022 टीम इंडिया के लिए काफी अहम टूर्नामेंट रहने वाला है. एशिया कप 2022 में मिली हार के बाद टीम कई सवालों के घेरे में हैं, ऐसे में टीम इस बाद पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरना चाहेगी. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान भी हो गया है. इस टीम में एक ऐसे खिलाड़ी को भी जगह मिली है जो पिछले कुछ समय में काफी फ्लॉप रहा है. इस खिलाड़ी के टी20 करियर पर भी खतरा मंडरा रहा है.
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर दांव खेला है. ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट में लगातार फ्लॉप हो रहे हैं, ऐसे में उन्हें मौका देना टीम को भारी भी पड़ सकता है. एशिया कप में ऋषभ पंत को लगातार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह एक भी मौके का फायदा नहीं उठा सके थे. वहीं उनका टी20 करियर भी देखा जाएगा तो वह भी ज्यादा खास नहीं रहा है.
ऋषभ पंत ने वैसे तो अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले जिताए हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में वह ऐसा नहीं कर सके हैं. हाल ही में खेले गए एशिया कप 2022 में ऋषभ पंत 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सके थे. ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टी20 मैच खेल लिए हैं, इन मैचों में ऋषभ पंत ने 23.95 की औसत से सिर्फ 934 रन ही बनाए हैं.
टीम इंडिया के सेलेक्टर्स ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए टीम इंडिया में विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को जगह दी है. दिनेश कार्तिक 12 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप में खेलते दिखाई देंगे. दिनेश कार्तिक प्लेइंग 11 में ऋषभ पंत की जगह छीनने के सबसे बड़े दावेदार हैं. दिनेश कार्तिक का हालिया फॉर्म में काफी शानदार रहा है.