मुजफ्फरनगर। जिले के चरथावल क्षेत्र के गांव गुनियाजुड्डी की नरेंद्री सैनी को गृह मंत्रालय ने अति विशिष्ट उत्कृष्ट सेवा मेडल दिया है। वह अलीगढ में डिप्टी एसपी के रूप में तैनात है।
नरेंद्र सैनी ने अपने पति डॉ ऋषिपाल सैनी की मृत्यु के बाद पुलिस की नौकरी शुरू की थी। एसआई से भर्ती होकर इस समय वह अलीगढ़ में सीओ के पद पर कार्यरत है। उनके तीन बच्चे हैं। बड़ी बेटी अदिती सैनी ने आईईएस की परीक्षा पास की और चेन्नई में तैनात है। उनका बेटा आदित्य सैनी आर्मी में लेफ्टिनेंट है। छोटी बेटी अक्षिता जेएनयू से पीजी के बाद अमेरिका में पढ़ रही है। नरेंद्री की उपलब्धि पर गांव और परिवार में खुशी का माहौल है। वह बिजनौर, नोएडा, मथुरा, आगरा आदि में नौकरी कर चुकी है।