नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक ने लगातार तीसरी बार अगस्त के महीने में रेपो रेट में इजाफा किया है. इस बढ़ोतरी के बाद से ही लगातार सभी बैंक अपने फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स, सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरों की बढ़ोतरी कर रहे हैं. इसके साथ ही लोगों की ईएमआई भी ज्यादा हो गई है. बैंक लगातार अपने होम लोन, कार लो, एजुकेशन लोन में की ब्याज दर बढ़ा है. देश के प्राइवेट सेक्टर के बैंक धनलक्ष्मी बैंक ने अपने एफडी रेट्स में बढ़ोतरी की है.

बैंक ने अपने 2 करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दर बढ़ाया है. नई दरें 1 से 10 साल तक की एफडी पर बढ़ाया गया है. नई दरें कल से यानी 25 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी हैं. अगर आप भी धनलक्ष्मी बैंक में एफडी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके लेटेस्ट रेट्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-

7-14 दिन-3.25%
15-45 दिन-3.25%
46-60 दिन-3.75%
61-90 दिन-3.75%
91-179 दिन-4.50%
180 दिन-4.50%

1 साल से 2 साल-5.60%
555 दिन-6.00%

2 साल से 3 साल-5.60%

3 साल से 5 साल-6.00%

1111 दिन-6.10%

5 साल से 10 साल-6.00%

आपको बता दें कि धनलक्ष्मी बैंक अपने वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम पर अधिक ब्याज दर ऑफर करता है. बैंक सभी अवधि की स्कीम पर 0.50% अधिक ब्याज दर सीनियर सिटीजन को देता है. इसके साथ ही इंडियन बैंक ने भी अपने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है. 1 से 10 साल तक की एफडी पर 5 से 15 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी की गई है. बैंक द्वारा बढ़ाई गई नई दरें 24 अगस्त 2022 से लागू हो चुकी है. इसके अलावा देश के बड़े बैंक पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, स्टेट बैंक आदि सभी बैंकों ने अपने एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है.