नई दिल्ली। पोस्ट ऑफिस में निवेश करना सुरक्षित माना जाता है। इसकी बचत योजनाओं में निवेश कर लोग अच्छा मुनाफा पा सकते है। इसके मंथली इनकम योजना के तहत पति और पत्नी ज्वाइंट अकाउंट के जरिए हर महीने गारंटीड इनकम हासिल कर सकते हैं। लेकिन इसके लिए इस स्कीम में आपको एकमुश्त राशि जमा करनी होती है। इसमें ज्वॉइंट अकाउंट खोलने की सुविधा मिलती है, जिसमें सिंगल और ज्वॉइंट (3 व्यक्ति तक) दोनों अकाउंट खोले जा सकते हैं। जिसकी मैच्योरिटी पांच साल के लिए होती है।
Post Office monthly income scheme में अगर आप चाहें तो पांच साल के बाद इसे बढ़ा सकते हैं। इस योजना में 1000 रुपये से खाता खोला जाता है और हर महीने इनकम के लिए आपाको सिंगल अकाउंट में 4.5 लाख रुपये और ज्वॉइंट अकाउंट में 9 लाख रुपये निवेश का निवेश करना होता है। इसमें आपको 6.6 फीसदी का वार्षिक ब्याज दिया जाता है। आपको पांच साल बाद ऑप्शन दिया जाता है आप प्रीमियम का पैसा वापस ले या फिर इस स्कीम को आगे बढ़ा सकते हैं।
ऐसे कमा सकते हैं हर महीने पांच हजार के आसपास की रकम
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम योजना आपको हर महीने पैसे मिलने की गारंटी है। अगर पति-पत्नी ने ज्वॉइंट अकाउंट खुलवाया है और उसमें 9 लाख रुपये की एकमुश्त राशि जमा की है तो 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपये सालाना ब्याज बनेगा। जो आपको हर महीने 4950 रुपये दे सकता है।
समय से पहले खाता बंद होने पर
यदि खाता खोलने की तिथि से 1 वर्ष के बाद और 3 वर्ष से पहले खाता बंद किया जाता है, तो मूलधन से 2 प्रतिशत के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा। अगर खाता खोलने की तारीख से 3 साल बाद और 5 साल से पहले खाता बंद कर दिया जाता है, तो मूलधन से 1 प्रतिशत के बराबर कटौती की जाएगी और शेष राशि का भुगतान किया जाएगा।
कौन है इस योजना के लिए पात्र
इसमें कोई भी भारतीय निवासी ही डाकघर मासिक आय योजना में खाता खोल सकता है। इसमें यह भी सुविधा दी जाती है कि 10 वर्ष से अधिक आयु का नाबालिग अपने नाम से यह खाता खोल सकता है। खाता खोलने के लिए आप किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जा सकते हैं।