मुजफ्फरनगर। दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल्स मोरना के प्रधान प्रबन्धक कमल रस्तौगी ने जानकारी देकर बताया कि मिल द्वारा पेराई सत्र 2020-21 का समस्त गन्ना मूल्य भुगतान कर दिया गया है जो शीघ्र किसानों के बैंक खातों में पहुंच जाएगा।
मिल द्वारा मंगलवार की सुबह तक अपनी क्षमता उपयोग 103.22 प्रतिशत पर चलकर कुल 1279500 कुंतल गन्ने की पेराई कर चुकी है। जिसकी टू डेट चीनी परता 9.81 प्राप्त कर 122170 कुंतल बोरे चीनी का उत्पादन किया जा चुका है। ऑन डेट चीनी परता 10.50 प्रतिशत है।
साथ ही प्रधान प्रबन्धक ने किसानों से अपील की कि वे गन्ने की कटाई से पहले खेत में पानी न भरें। साफ सुथरा व ताजा एवं अगोला मिट्टीरहित गन्ने की आपूर्ति करें।