मुजफ्फरनगर. दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल मोरना के प्रधान प्रबंधक कमल रस्तोगी ने बताया कि पेराई सत्र 2021-22 में शुगर मिल ने दो जून तक कुल 51 लाख 78 हजार कुंतल गन्ने की पेराई की है।

जिसके चलते शासन से गन्ना मूल्य भुगतान हेतु 32 करोड़ रुपये की सहायता प्राप्त हुई जिसमें शुगर मिल द्वारा 22 लाख अपने संसाधनों से करते हुए 14 मार्च से 20 अप्रैल तक खरीद गए अर्थात 38 दिन के गन्ने का कुल 32 करोड़ 22 लाख रूपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिया गया है तथा 35 करोड़ 77 लाख रुपये अभी बकाया रह गया है।