मुज़फ्फरनगर। जनपद की एक दो शुगर मिल को छोडकर इस बार सभी शुगर मिलें समय से भुगतान कर रहीं है। एक शुगर मिल ने तो 21 मार्च तक का भुगतान जारी कर दिया है।

मीरापुरः टिकौला शुगर मिल के अधिशासी अध्यक्ष एम0सी0 शर्मा ने बताया कि शुगर मिल ने सत्र 2021- 22 का दिनांक 15.03.2022 से 21.03.2022 तक खरीदे गये गन्ने का सम्पूर्ण भुगतान 21.52 करोड़ रु0 (इक्कीस करोड़ बावन लाख रूपये) का समितियों के माध्यम से किसानों को कर दिया है।