मुजफ्फरनगर. मुजफ्फरनगर कोर्ट ने मॉडल से रेप के मामले में जेल में निरुद्ध टिकटॉक स्टार को जमानत देने से इनकार कर दिया। मॉडल ने मोरना के टिकटॉक स्टार समीर अब्बासी पर शादी का झांसा देकर रेप करने का आरोप लगाया था। थाना रतनपुरी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मोरना निवासी आफताब उर्फ समीर अब्बासी की मुलाकात इंस्टाग्राम पर रील बनाने वाली एक मॉडल से गौशाला रोड स्थित आरकेडी फार्म हाउस पर हुई थी। युवती का कहना है कि वहीं पर दोनों ने एक दूसरे को पसंद कर लिया था। इसके बाद समीर अब्बासी के परिवार वालों ने उसे अपनी बहू मानते हुए अंगूठी की रस्म अदा कर दी थी। सगाई के बाद दोनों ने काफी वीडियो बनाए।
युवती का आरोप था कि शादी का झांसा देकर समीर अब्बासी ने शहर के कई होटलों में नशीला पदार्थ देकर उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए। तय समय पर शादी करने से इनकार करते हुए बाइक से टक्कर मारकर उसे घायल कर दिया।
SSP से शिकायत किए जाने के बाद थाना रतनपुरी पुलिस ने आरोपी टिक टॉक स्टार समीर अब्बासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। समीर अब्बासी की और से उनके अधिवक्ता ने कोर्ट में जमानत अर्जी लगाई थी। बताया था कि समीर अब्बासी टिक टाक स्टार है, तथा फेसबुक पर भी उसके 8 लाख से अधिक फालोवर्स हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने कहा था कि युवती ने झूठा आरोप लगाया है। दोनों पक्षाें की बहस सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट संख्या 6 अशोक कुमार ने समीर अब्बासी की जमानत अर्जी खारिज कर दी।