मुजफ्फरनगर। जनपद के मेरठ रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में हर वर्ष दशहरे पर्व पर रावण का दहन किया जाता है। यह आयोजन समाज सेवी संस्था श्रीराम सेवादल करती है। जनपद में इस तरह के आयोजन मुख्यतः आठ स्थानों पर किया जाता है। लेकिन मेरठ रोड स्थित नुमाइश ग्राउंड में होने वाले रावण दहन का कार्यक्रम विशेष होता है। इसमें जनपद के जनप्रतिनिधि और अधिकारीगण मौजूद रहते है।
लेकिन इस बार मेरठ रोड़ स्थिति नुमाइश ग्राउंड में अग्निपथ स्कीम के तहत भर्ती होनी है जो आगामी 20 सितम्बर से शुरू होने जा रही है। वहीं नवरात्रि व दशहरा भी इन्ही तारीखों में शुरू होगा लेकिन इसबार अग्निपथ भर्ती की वजह से नुमाइश कैम्प में प्रसिद्ध दशहरा व रावण दहन नुमाइश कैम्प में नही होगा। नुमाइश कैम्प का दशहरा व रावण दहन अबकी बार जीआईसी मैदान में सम्पन्न होगा।
इसी को लेकर श्रीराम सेवा दल के पदाधिकारियों ने प्रशासन ने बातचीत की और बताया कि इस बार रावण का दहन महावीर चौक स्थित जीआईसी मैदान में किया जाएगा। इसी को लेकर समिति के पदाधिकारियों द्वारा एडीएम प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह व सिटी मजिस्ट्रेट अनूप कुमार के साथ बैठक की और आगे की रणनीतियां बनाई। सेवा दल के पदाधिकारियों ने बताया कि उनकी तरफ से यह आयोजन 35वीं बार किया जा रहा है।