नई दिल्ली.आज भी देश में ऐसे लोगों की संख्या काफी ज्यादा है, जो असल में जरूरतमंद हैं या जो लोग गरीब वर्ग के हैं। ऐसे लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और इनकी मदद के लिए सरकार अपने स्तर पर कई कार्यक्रम या योजनाएं चलाती है, जिससे इन लोगों की मदद हो पाती है। इसमें काफी संख्या में किसान भी शामिल हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और इनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए सरकार कई योजनाएं चलाती है। इसमें से एक योजना है प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना के तहत किसानों की आर्थिक मदद की जाती है, जिसमें सालाना 6 हजार रुपये किसानों को दिए जाते हैं, लेकिन कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें 11वीं किस्त के पैसे नहीं मिले और ऐसे में ये जानना और जरूरी है कि आखिर इसके लिए पात्रता क्या है, क्योंकि अब आगे कई किसान अगली किस्त से वंचित रह सकते हैं। तो चलिए जानते हैं इस बारे में। आप अगली स्लाइड्स में इसके बारे में जान सकते हैं…

अगर आपको अपना नाम योजना के लाभार्थियों की लिस्ट में चेक करना है, तो आपको सबसे पहले इसके आधिकारिक पोर्टल https://pmkisan.gov.in/ पर जाना है।

इन किसानों को नहीं मिलेंगे किस्त के पैसे:-
गाइडलाइन के तहत जिनके पास 2 हेक्टेयर तक की कृषि योग्य भूमि हो
जिनका राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के भूमि अभिलेखों में नाम दर्ज हो
जिन लोगों के पास 2 हेक्टेयर से अधिक कृषि योग्य भूमि है
जो किसान केंद्र या राज्य सरकार के अधीन मंत्रालयों/कार्यालयों या फिर विभागों में सेवारत या सेवानिवृत्त कर्मचारी हैं

अगर आप पीएम किसान योजना में आवेदन कर चुके हैं, और आप पात्र किसान हैं। तो ऐसे में 12वीं किस्त का लाभ लेने के लिए आपको ई-केवाईसी जरूर करवानी है और वो भी 31 जुलाई 2022 से पहले। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपको मिलने वाली किस्त अटक सकती है।